Congress was slammed by people on social media for making fun of PM Narendra Modi along with two other International Leaders. Recently Congress youth wing made a derogatory and did personal attack on PM Modi by denoting him as a tea vendor. A tweet from congress's youth magazine Yuva desh was seen which shows PM Modi, US President Donald Trump and UK PM Theresa May standing together and was talking with each other. On this picture of PM Modi congress takes a jib and called him chai wala by showing several dialogue boxes. What the actual story is, know here in detail.
गुजरात में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों द्वारा अभद्र टिप्पणी की ख़बरें बढ़ती जा रही है. हाल ही की बात करें तो कांग्रेस के यूथ सेल ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का मज़ाक उड़ाया है. मोदी को कांग्रेस के मेगजीन युवा देश में चाय वाला कहकर उनके नाम पर मीम बनाया गया है. हालांकि विवाद को बढ़ता देख कांग्रेस ने फ़ौरन अपने ट्विटर हैंडल से उसे डिलीट कर दिया, लेकिन भाजपा और लोगों के निशाने पर आने से कांग्रेस नहीं बच सका. आपको बता दें कि मोदी पर बने इस मीम में मोदी के अलावा यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अलावा यूके की प्रधानमन्त्री थेरेसा मे को भी देखा जा सकता हैं, जानें पूरी ख़बर.